गंभीरपुर थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति चौपाल, महिलाओं में बढ़ाया सुरक्षा का विश्वास

आजमगढ़: थाना गंभीरपुर क्षेत्र में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत मिशन शक्ति प्रभारी व उनकी टीम द्वारा ग्राम बरामदपट्टी में चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।चौपाल में टीम ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मदद के लिए 1090, 112, 181, 1076 जैसी हेल्पलाइन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ाना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग करना रहा।



