Deoria news:गांधी शास्त्री जयंती पर गोष्ठी व स्वच्छता अभियान

Flag hoisting, seminar and cleanliness drive on Gandhi-Shastri Jayanti

देवरिया।नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल के अध्यक्षता में गुरुवार को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान उन्होंने नगर वासियों से नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग बनाने की बात कही इस अवसर पर ईओ निरुपमा प्रताप के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में बाबा राघव दास भगवान दास स्नाकोत्तर महाविद्यालय में लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन भी हुआ, जिसमें वक्ताओं ने गांधी एवं शास्त्री जी के जीवन मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रो० दर्शना श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी का सत्य और अहिंसा का संदेश आज भी समाज को दिशा दिखा रहा है। हमें राष्ट्रहित में त्याग और सेवा की भावना को जीवन का मूलमंत्र बनाना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० विनीत कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी सादगी और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे। उनका जय जवान, जय किसान का नारा आज भी भारतीय समाज और राष्ट्र को प्रेरणा प्रदान कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण एवं सफाई अभियान भी चलाया गया और स्वच्छता का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर डॉ० सुनील श्रीवास्तव, रवीन्द्र मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, नागेंद्र यादव, अभिषेक तिवारी, आनन्द मिश्रा, राजू कुमार, प्रिया, निधि, अब्दुल, अनंत, करण सहित अनेक छात्र-छात्राएँ मौजूद रहीं। अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया 2 अक्टूबर को समाजवादी लोहिया वाहिनी कार्यालय कपरवार पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अर्जुन सिंह ने किया।सपाजनों ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अर्जुन सिंह ने कहा कि गांधी जी ने अहिंसा से देश को आज़ादी दिलाई और शास्त्री जी ने किसानों के हित में हरित क्रांति का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि समाजवाद ही असली रामराज्य की स्थापना का रास्ता है और इसके लिए समाजवादी आंदोलन को मजबूत करना होगा।इस अवसर पर अनिल गोस्वामी, पवन तिवारी, कमलेश सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, बबलू सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button