Deoria news, नाव पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाने को लेकर और अभियंता ने लिखा उप जिला अधिकारी को पत्र
The junior engineer wrote a letter to the sub-district magistrate regarding carrying more passengers than the capacity on the boat.
देवरिया।बरहज, तहसील क्षेत्र के सरयू नदी में नाव संचालन के दौरान अधिक सवारी होने से बड़ा हादसा हो सकता है।लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था करने की मांग की है।
पत्र के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया नदी में दो मोटर नाव चलाए जा रहे हैं, जिनकी क्षमता केवल 20 व्यक्तियों की है, लेकिन परसिया देवार के कुछ लोग इन नावों पर क्षमता से अधिक व्यक्ति और वाहनों को लेकर सफर कर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
नावों पर क्षमता से अधिक लोगों और वाहनों को लेकर सफर करना खतरनाक हो सकता है।सहायक अभियंता ने उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था करने की मांग की है।