Deoria news, नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बाधित रही विद्युत व्यवस्था
Electricity supply was disrupted from the city to the rural areas. Deoria
लगातार हो रहे बारिश के चलते आम जनमानस अस्त व्यस्त हो गया है वहीं नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं मिलने से लोगों को मोबाइल चार्ज पानी सहित अन्य कठिनाइयों का सामनाकरना पड़ रहा है।
जहां एक तरफ लगातार हो रही बारिश से आम जनमानस अस्त्र-व्यस्त है वही बरहज तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर के 20000 से ऊपर आबादी वाले क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति न होने से पानी इन्वर्टर चार्ज एवं सरकारी दफ्तरों में कामकाज ठप रहे जिससे दूर-दूर से आए लोगों को निराश होकर अपने घर लौटना पड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत न मिलने से कुछ लोगों का कहना है की बारिश के चलते सुबह से ही घरों में अंधेरा छा जाता है जिससे हर समय सांप बिच्छुओं का खतरा बना रहता है।
इस संबंध में पूछे जाने पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि 133 केवीए ब्रेकडाउन होने से विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो रही है।