Deoria news, सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने तूफान को भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत कि की मांग

Salempur MP Ramashankar Vidyarthi demands immediate relief for areas affected by storm and heavy rains

सलेमपुर संसदीय क्षेत्र में हतिया नक्षत्र के दौरान आई भयंकर बारिश व तेज हवाओं ने भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में किसानों की तैयार धान की फसलें खेतों में गिर गईं, जिससे कटाई अत्यंत कठिन हो गई है तथा खेतों में पड़ी फसल सड़ने का खतरा बढ़ गया है।

तेज तूफान के चलते सड़कों पर पेड़ गिर गए, विद्युत पोल टूटकर तारों सहित गिरने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ध्वस्त हो गई। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि भी हुई है।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सांसद श्री रमाशंकर विद्यार्थी जी ने पीड़ितों को त्वरित मुआवजा दिलाने और राहत कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने की मांग की है। सांसद ने जिलाधिकारी सहित बिजली विभाग, तहसील प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।
सांसद जी ने कहा कि प्रभावित किसानों और आम नागरिकों की सहायता के लिए प्रशासनिक मशीनरी को तुरंत सक्रिय होना चाहिए, ताकि लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button