Deoria news, श्री चंडी माता मंदिर का कलश हुआ विसर्जित
The Kalash of Shri Chandi Mata Temple was immersed
देवरिया। बुढनपुरा गाँव में, स्थापित अति प्राचीन मनोकामना पूर्ण सिद्ध पीठ श्री चंडी माता मंदिर का कलश नवरात्र पूजन के बाद आज धूमधाम के साथ सरयू नदी में प्रवाहित किया गया कलश विसर्जन से पहले माता चंडी जी की भव्य आरती उतर गई और मंदिर में स्थापित कलश को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर से सरयू तट तक पैदल चलकर जय घोष महिलाओं द्वारा माता रानी के सुंदर गीतों के साथ सरयू तक तक लाया गया मां सरयू की आरती कर कलश नाव पर रखकर सरयू की बीच धारा में छोड़ गया । कलश विसर्जन के अवसर पर श्री चंडी माता हनुमान मंदिर सेवा संस्थान के अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा, अर्जुन यादव, दीपक पांडे, आलोक प्रकाश, नीरज लाल, प्रदीप निषाद, मुकरी सोनकर, अजय सोनकर, नीरज पांडे ,राधिका देवी, धर्मावती देवी ,उर्मिला मिश्रा ,मनोरमा पांडे सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्त जन उपस्थित रहे । कलश विसर्जन कर पुनः मंदिर, आकर प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।