Deoria news, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से पहले नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पूजन
देवरिया।बरहज नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर मोहन कटरा स्थित में स्थित मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन से पहले नगर पालिका अध्यक्ष नेता जायसवाल ने अपने सहयोगियों के साथ मां दुर्गा की विधिवत पूजन अर्चन कर उपस्थित लोगों में मिष्ठान वितरण किया साथ ही मां दुर्गा की चढ़ाई हुई सिंदूर से महिलाओं को समर्पित करते हुए मां के गोद भराई का कार्यक्रम किया नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पूजन अर्चन प्रसाद वितरण करने से मां को काफी सुख और शांति का बोध होता है यह सौभाग्य है कि यह हम लोगों का सौभाग्य है कि विगत 80 वर्षों से यहां मन की प्रतिमा स्थापित होती है जिनका पूजन अर्चन करने का सौभाग्य आज हम सभी को मिल रहा है माता रानी सभी की मनोकामना पूर्ण करें क्षेत्र सहित नगर को स्वस्थ एवं प्रसन्न रखें यही मन से सभी के प्रति मंगल कामना है।