आजमगढ़ : प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में बीजेपी के दो गुटों के बीच मारपीट, दोनों पक्ष पहुंचे कोतवाली, कोतवाली में भी हुई झड़प

Azamgarh: Two BJP factions clashed at a program organized by the minister in charge. Both sides reached the police station and clashes also broke out inside.

आजमगढ़ : जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के कार्यक्रम में भाजपा के दो गुटों के बीच आपस में जमकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब मंत्री अनिल राजभर आजमगढ़ के नेहरू हॉल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे इसी बीच गाड़ी आगे पीछे करने के साथ मंच पर चढ़ने को लेकर गुटबाजी से जूझ रही भाजपा में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस पक्ष में जहां एक तरफ से भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री अमन श्रीवास्तव हैं। जबकि दूसरे पक्ष निखिल राय हैं । मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे है।जहां कोतवाली में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर ली जा रही थी वहीं कोतवाली में भी दोनों पक्ष एक बार फिर से आपस में भिड़ गए। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद भाजपा लालगंज के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरत प्रकाश श्रीवास्तव अपनी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए हैं। कोतवाली में हुई मारपीट की घटना को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स को कोतवाली में तैनात कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button