Deoria news:मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत एक दिवस की जिलाधिकारी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Under the Mission Shakti 5.0 campaign, the program “District Magistrate for a Day” was organized.

 

देवरिया ।

मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग, देवरिया द्वारा आज एक अनोखी पहल के रूप में “एक दिवस की जिलाधिकारी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, निर्णय लेने की योग्यता तथा प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति समझ को बढ़ावा देना रहा।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया की कक्षा 11 की प्रतिभाशाली छात्रा शिवानी कुमारी को एक दिवस के लिए जिलाधिकारी, देवरिया के रूप में दायित्व सौंपा गया।
कार्यक्रम के तहत शिवानी कुमारी ने जिलाधिकारी कार्यकक्ष में बैठकर जनसुनवाई कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने जनता की समस्याएँ सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक प्रक्रिया, शिकायतों के निस्तारण, और नागरिक सेवाओं से जुड़े विषयों की जानकारी प्राप्त की।
“एक दिवस की जिलाधिकारी” के रूप में कार्य करते हुए शिवानी कुमारी ने एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित कार लोन कैम्प का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने बैंक अधिकारियों से महिलाओं हेतु उपलब्ध ऋण योजनाओं और वित्तीय सशक्तिकरण के अवसरों की जानकारी ली। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
महिला कल्याण विभाग, देवरिया की ओर से जयप्रकाश तिवारी (संरक्षण अधिकारी), श्रीमती नीतू भारती (केंद्र प्रबंधक, वन स्टॉप सेंटर), मीनू जायसवाल (मनोवैज्ञानिक) तथा मंशा सिंह (जेंडर स्पेशलिस्ट) सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button