Azamgarh news :डी ए वी कॉलेज के मैदान में लगेगा स्वदेशी मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक

डी ए वी कॉलेज के मैदान में लगेगा स्वदेशी मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत ने जनपद के समस्त उद्यमियों/हस्तशिल्पियों/व्यापारियों को सूचित किया है कि आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ०प्र०, कानपुर द्वारा दिनांक 09 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक जनपदों में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, 2025 स्वदेशी मेला आयोजित किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए है, जिससे कि हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों को विपणन एवं दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर प्राप्त हो सके।
तत्क्रम में जनपद-आजमगढ़ में स्थानीय स्तर पर उद्यमियों/हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों के विपणन व प्रदर्शनी हेतु दिनांक 09 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक स्वदेशी मेला डी०ए०वी० कालेज आजमगढ़ के ग्राउण्ड, में आयोजित किया गया है।
उक्त स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, सी.एम. युवा, ओ०डी०ओ०पी०, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, आदि के लाभार्थियों, वित्त पोषित इकाईयों, स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य उत्पादकों द्वारा अपने उत्पाद का विक्रय एवं प्रदर्शन किया जायेगा।
उपायुक्त उद्योग ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील किया है कि उक्त स्वदेशी मेलें में प्रतिभाग कर जनपद के उत्कृष्ट उत्पादों की खरीदारी करते हुये उक्त अवसर का लाभ उठायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button