Azamgarh news :महिला प्रशिक्षुओं को मैट्रिमोनियल फ्रॉड संबंधी दिया गया साइबर प्रशिक्षण
महिला प्रशिक्षुओं को मैट्रिमोनियल फ्रॉड संबंधी दिया गया साइबर प्रशिक्षण
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ महोदय द्वारा प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम व आमजनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है-
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह अक्टूबर 2025 के अंतर्गत आज बुधवार को रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र, आज़मगढ़ में आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 महिला प्रशिक्षुओं को मैट्रिमोनियल फ्रॉड (शादी से संबंधित धोखाधड़ी) के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) विवेक त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में महिला प्रशिक्षुओं को ऑनलाइन वैवाहिक ठगी, साइबर अपराधियों द्वारा अपनाई जाने वाली छलपूर्ण तकनीकों, सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, तथा धोखाधड़ी से बचाव के व्यावहारिक उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिला प्रशिक्षुओं को साइबर अपराधों से सचेत एवं आत्मरक्षित बनाना, तथा समाज में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता का प्रसार करना है।