Gazipur news:तेज रफ्तार स्कूली बस ने 16 वर्षीय छात्र को रौंदा, चालक फरार

Ghazipur/Gazipur News / Speeding school bus crushed 16 year old student, driver absconding

गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के आरखपुर गांव में सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय मोनू कुमार कन्नौजिया की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब मोनू शौच के लिए घर से बाहर निकले थे।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घर से करीब 300 मीटर दूर पांडेयपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कूल बस ने मोनू को जोरदार टक्कर मार दी। चालक ने बस रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक मोनू गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायल बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने बताया कि बस और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मोनू अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था। उनकी मौत से परिवार और पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्कूल बसों की मनमानी और तेज रफ्तार पर सख्त रोक लगाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button