Azamgarh news:बालिका दिवस के अवसर पर “सशक्त नारी, सशक्त समाज” अभियान
"Empowered Women, Empowered Society" campaign on the occasion of Girl Child Day
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
Azamgarh news:ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान और उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू एम्पावर गर्ल्स (UPCEG) संयुक्त तत्वावधान में “सशक्त नारी, सशक्त समाज” अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कोयलसा एवं अहिरौला मे किशोरियों के साथ एक संवाद का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ देवानंद यादव प्रभारी शिक्षाधिकारी, विशिष्ट अतिथि प्रभाकर सिंह ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर एन एच एम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलसा थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के सचिव राजदेव चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू एम्पावर गर्ल्स (UPCEG), उत्तर प्रदेश राज्य के 50 से अधिक संस्थाओं का एक नेटवर्क है, जो किशोरियों के सशक्तिकरण और उनके समान अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करता है, ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान भी इस नेटवर्क का ही हिस्सा है जो अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समुदाय एवं विद्यालयों में किशोरियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के विभिन्न आयामों के साथ साथ उनके कौशल, समान अवसर और सशक्त निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकारी योजनाओं और नीतियों के साथ समन्वय कर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन प्रयासों के माध्यम से न केवल किशोरियों को लाभ मिला, बल्कि राज्य की सामाजिक और शैक्षिक प्रगति में भी योगदान सुनिश्चित हुआ। डॉ देवानंद ने लड़कियों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े सरकारी कार्यक्रमों एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्प लाईन नंबर एवं उसके उपयोग किन परिस्थितियों में कैसे किया जा सकता है के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से सभी बच्चियों को दो दो सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।