आजमगढ़: कोचिंग जा रही दो छात्राएं पिकअप की चपेट में, एक गंभीर रूप से घायल
Early morning road accident in Azamgarh, two girl students going to coaching injured
आजमगढ़:पिकअप की चपेट में आने से छात्रा घायल,कोचिंग जा रही छात्रा को 05:30बजे सुबह माहुल की तरफ से आ रही पिकअप जैसे ही डॉक्टर संजय यादव के अस्पताल के पास पहुची की सामने से आ रही पिकअप के जोर जोरदार टक्कर से मोलनापुर की रहने वाली छात्रा साक्षी15वर्ष पिता अनिल कुमार सुतीक्षा 14 वर्ष माहुल कोचिंग जाते समय हुआ हादसा सुतीक्षा के पैर की हड्डी टूट गई है।