Azamgarh news:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 100 वर्ष पूर्ण होने पर पवई में निकला पथ संचलन

A procession was taken out in Powai to mark the completion of 100 years of Rashtriya Swayamsevak Sangh.

नरसिंह

पवई (आजमगढ़) पवई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने 100 वर्ष पूरे होने पर पथ संचलन का आयोजन किया। शीतला माता मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम मे प्रांत सह कुटुंब प्रबोधन प्रमुख घनश्याम जी ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि परिवारों में संस्कार विकसित करना और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी दिखाते हुए देशहित में कार्य करना हम सभी की जिम्मेदारी है। आरएसएस का निर्माण संस्कृति की रक्षा के लिए हुआ है। उन्होंने स्वयंसेवकों से जाति और भेदभाव भूलकर एक दूसरे के प्रति अपनेपन की भावना विकसित करने और सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। उन्होंने जोर दिया कि देश हित में ही अपना हित निहित है और प्रत्येक स्वयंसेवक को इस दायित्व का भली भांति निर्वहन करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड संघ संचालक समरनाथ जी ने की। इसके बाद सैकड़ो स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। जो शीतला माता मंदिर से शुरू होकर तिराहा,पुरानी बाजार, थाना, ब्लॉक से होते हुए वापस शीतला माता मंदिर पर समाप्त हुआ। पथ संचलन के दौरान जगह-जगह स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर राजेश सिंह, कृष्ण अवतार, विजय कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, उमाकांत मिश्र, उदय नारायण सिंह, दशरथ सिंह, शिवेंद्र सिंह, संतोष पांडेय, राहुल अग्रहरि, हिमांशु सिंह, बृजेश सिंह,राजेश पांडेय, राम अवतार, ईश्वर चंद, प्रमोद दुबे, अशोक सोनी, कृष्ण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button