Azamgarh news:टूटी सड़क से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पल्थी हड़वा मार्ग की मरम्मत की मांग
मार्टिनगंज -आजमगढ़
रिपोर्ट शिवम सिंह
|फूलपुर तहसील क्षेत्रांतर्गत पल्थी हड़वा मार्ग दूरी लगभग दो किलोमीटर टूट कर गड्ढों में तब्दील हो गई है मार्ग की गिट्टियां उखड़ कर मार्ग के दोनों तरफ बिखर गई हैं। मार्ग से प्रतिदिन क्षेत्र के बूंदा , बिहटा, लहरवां, पुष्प नगर,मतलूब पुर,हड़वा, पल्थी,खदरा, गद्दोपुर,आदममऊ आदि गांवों के लोगों का जिसमें छात्र,व्यापारी, किसान, मजदूर,मरीज अपने गन्तव्य स्थान तक इन असंख्य गड्ढों से होकर हिचकोले खाते आते जाते हैं,और भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है हल्की सी भी वर्षा हो जाने से मार्ग पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है और अगर कोई चार पहिया वाहन या दो पहिया वाहन इन गड्ढों से होकर गुजरता है तो गड्ढों का गंदा कीचड़ युक्त पानी पैदल चलने वाले लोगों के कपड़े खराब कर देता है कभी कभी वाहन इन गड्ढों में बिगड़ जाते हैं तो और भी मुसीबत झेलनी पड़ती है पल्थी हड़वा मार्ग को अतिशीघ्र बनाए जाने हेतु हड़वा गांव के ग्रामीणों ने मार्ग पर प्रदर्शन किया