Azamgarh news:रघुनाथपुर का मेला धूमधाम से संपन्न, रावण दहन होते ही लगे जय श्री राम के नारे 

Raghunathpur fair concludes with great pomp, slogans of Jai Shri Ram are raised as soon as Ravana is burnt.

रिपोर्ट:चंदन शर्मा

रानी की सराय /आजमगढ़:रानी की सराय-निजामाबाद मार्ग पर स्थित रघुनाथपुर का ऐतिहासिक मेला रविवार को धूमधाम से संपन्न हो गया। मेले के समापन पर रावण दहन किया गया, जिसके बाद ‘जय श्री राम’ के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।इस मेले का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसमें कुल पांच पूजा कमेटियों ने अपने पंडाल स्थापित किए थे। मेले में राम-रावण युद्ध की परंपरा निभाई गई, जहां राम, लक्ष्मण और सीता की झांकी पर श्रद्धालुओं ने फूल-मालाएं चढ़ाकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।देर शाम रावण दहन होते ही भक्तिमय माहौल बन गया। इस दौरान विभिन्न दल एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे रहे।नवयुवक दल, आजाद दल, नवयुवक मंगल दल और आदि शक्ति दल ने पूजा पंडाल स्थापित किए थे। मेले की पूरी व्यवस्था कमेटी के सदस्यों द्वारा संभाली गई। आसपास की दुकानों के अलावा, दर्जन भर जलेबी की दुकानें और झूले मेले के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button