Azamgarh news:मां सुभावता पुस्तक भंडार का भव्य उद्घाटन
Grand inauguration of Maa Subhavata Book Depot
मोहम्मदपुर (आजमगढ़):ग्रामसभा रानीपुर रजमो स्थित मोतीपुर मोड़ पर मां सुभावता पुस्तक भंडार का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आज़ाद कोचिंग सेंटर के संचालक चंदन सर के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।उद्घाटन समारोह में चंदन सर के पिता लालचंद ने फीता काटकर पुस्तक भंडार का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में रामदेव पीजी कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक वरुण कुमार, जयप्रकाश मास्टर, रामदुलारे मास्टर, शिवकुमार मास्टर, ऋषिराज, राहुल सहित अनेक शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मां सुभावता पुस्तक भंडार ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण और उपयोगी पहल साबित होगी।संचालक चंदन सर ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि गांव के विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक संसाधन सहज रूप से उपलब्ध हो सकें।”कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने पुस्तक भंडार के उद्घाटन पर संचालक को शुभकामनाएं दीं और इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम बताया।