Azamgarh news:विभीषण प्रभु राम के शरण में आए

Vibhishana took refuge in Lord Rama

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह

लालगंज/आजमगढ़:देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में आदर्श युवा रामलीला समिति के द्वारा सोमवार को सातवें दिन रामलीला मंचन पर समुद्र के तट पर बंदरों का संपत्ति से मिलन के बाद सुरसा मिलन । लंका में प्रवेश विभीषण से संवाद विभीषण के द्वारा बताए गए अशोक वाटिका में माता सीता से मिलन। अशोक वाटिका का फल खाना अक्षय कुमार का वध मेघनाथ हनुमान में भयंकर युद्ध ब्रह्मास्त्र द्वारा हनुमान को बांधना दरबार में रावण के पास ले जाना हनुमान रावण संवाद रावण के आज्ञा से पूछ में आग लगाना । हनुमान के द्वारा सोने की लंका जलाना और माता सीता से पुनः मिलकर वापस प्रभु राम के पास आना। लंका में रावण द्वारा मंत्रियों से विचार विमर्श विभीषण द्वारा रावण को समझना रावण द्वारा लात मार कर विभीषण को लंका से निकलना और विभीषण का प्रभु के शरण में आना। प्रभु द्वारा उनको लंका का राजा बना उस पार जाने के लिए समुद्र से विनय करना । आदि दृश्य रंग मंच से दिखाया गया।जिसे देख जनता आनंदित हो गई। जिसमें आशीष तिवारी, कृष्ण शर्मा,मुरारी राय, राहुल,अमित शर्मा,प्रिंस राय,शिवा मौर्या,रमन राय, पवन शर्मा,राजू यादव,अंश राय,लकी गुप्ता,सुरेंद्र राय, मनीष यादव आदि लोगो ने बखूबी मंचन किया। मंच का संचालन अमित सिंह द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button