Deoria news, छठ घाट पर कब्जे का आरोप महिलाओं ने किया डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
छठ घाट पर कब्जे का आरोप महिलाओं ने किया डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन सौपा ज्ञापन।
देवरिया।
नगर पालिका परिषद देवरिया के वार्ड संख्या 3 में स्थित पुरवा चौराहा क्षेत्र में छठ घाट को लेकर विवाद और बढ़ गया है छठ पूजा की तैयारी में लापरवाही और घाट पर कथित कब्जे के विरोध में आज बड़ी संख्या में महिलाओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया है कि जिस स्थान पर वर्षों से छठ पूजा होती आ रही है उसे पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है महिलाओं का कहना है कि छठ घाट में सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि सामूहिक पूजा का प्रमुख स्थल भी उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते अगर कार्यवाही नहीं की गई तो विवाद और बढ़ सकता है प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने डीएम को ज्ञापन सौपते, हुए मांग की है कि पूजा स्थल से कब्जे को तत्काल हटवाया जाए तथा छठ घाट की साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।