Azamgarh news:दीपावली से पहले आज़मगढ़ में बड़ी कार्रवाई: 21 क्विंटल मिलावटी मिठाइयाँ बरामद
खाद्य विभाग की छापेमारी से हड़कंप, मौर्या ट्रेडर्स पर 21 क्विंटल मिलावटी मिठाई जब्त
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
दीपावली से पहले आज़मगढ़ में बड़ी कार्रवाई: 21 क्विंटल से अधिक मिलावटी मिठाइयाँ बरामद
आज़मगढ़। दीपावली के त्यौहार से ठीक पहले खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली चौराहा स्थित मौर्या ट्रेडर्स पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान टीम ने 21 क्विंटल से अधिक मिलावटी मिठाइयाँ बरामद कीं। बताया जा रहा है कि ये मिठाइयाँ कानपुर से लाई गई थीं और जिले में सस्ते दामों पर सप्लाई की जा रही थीं। सूत्रों के मुताबिक, डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम लगातार जिलेभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में लगातार शिकायतें मिलने के बाद सहायक आयुक्त (खाद्य) सुशील कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने मौर्या ट्रेडर्स पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से 18 क्विंटल 50 किलोग्राम मिलावटी बर्फी, एक क्विंटल से अधिक पनीर, 50 किलोग्राम छेना, 50 किलोग्राम पेड़ा और 50 किलोग्राम सोहनपापड़ी बरामद की। साथ ही कानपुर स्थित मिठाई दुकान के बिल और पर्चे भी जब्त किए गए हैं।सहायक आयुक्त (खाद्य) सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि बरामद सभी मिलावटी मिठाइयों को गड्ढे खुदवाकर जमीन में दफन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौर्या ट्रेडर्स से जिन दुकानों पर सप्लाई होती थी, उन सभी प्रतिष्ठानों की जांच भी शुरू कर दी गई है। जिले में नवरात्र से लेकर अब तक खाद्य विभाग ने 55 से अधिक खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे हैं। विभाग का उद्देश्य है कि दीपावली पर जनता को मिलावटी खाद्य पदार्थों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।इस छापेमारी अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी, तथा सिधारी थानाध्यक्ष हमेंद्र प्रताप सिंह सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।