Azamgarh encounter:देर रात मुठभेड़ में दो गो-तस्कर काबू, पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल

Azamgarh: Encounter between Phulpur police and cow smugglers; two smugglers injured/arrested; pistols and cartridges recovered.

आजमगढ़/फूलपुर: शुक्रवार की देर रात फूलपुर कोतवाली पुलिस टीम और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अन्तर्जनपदीय पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार हुए। यह वही गिरोह है जो हाल ही में ग्राम लोनियाडीह के पुलिया के नीचे नाले में मिले तीन प्रतिबंधित पशुओं के अवशेषों की घटना में संलिप्त था।मुठभेड़ ग्राम टेऊगा नहर से दुर्वाषा जाने वाली नहर रोड पर सदरपुर बरौली गोशाला मोड़ के पास हुई। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर को पैर में गोली लगी जबकि दूसरा मौके पर ही गिरफ्तार हो गया।घायल तस्कर की पहचान इसराक उर्फ काले खाँ पुत्र इसरार निवासी नेवादा, थाना फूलपुर, उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई है। उसे घायलावस्था में पीएचसी फूलपुर ले जाया गया, जहाँ से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया।दूसरे अभियुक्त की पहचान रियाज अहमद उर्फ रियाजुद्दीन उर्फ राजू पुत्र हाजी हसन निवासी मुडियार, थाना फूलपुर, उम्र लगभग 38 वर्ष के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो अवैध तमंचे (.315 बोर), जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए।जांच में पता चला कि घायल अभियुक्त इसराक उर्फ काले खाँ पर पशु तस्करी समेत कुल 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष सच्चिदानंद को सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से टेऊगा नहर रोड होते हुए दुर्वाषा की ओर जा रहे हैं, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और उनके पास अवैध हथियार हैं।सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने कई बार आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, परंतु वे फायरिंग करते रहे। जवाबी कार्रवाई में इसराक घायल हो गया और एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरा आरोपी फरार हो गया।घटना के बाद मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। मुठभेड़ अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button