Azamgarh news:सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकली
Road safety awareness rally held
अहरौला/ आजमगढ़:अहरौला राजकीय महिला महाविद्यालय, अहिरौला में सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली निकाली गयी। राष्ट्रीय सेवा योजना के एकदिवसीय कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र प्रकाश के उद्बोधन के साथ आरंभ हुई। रैली में बताया गया बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता समाज के लिए बहुत ही जरूरी है। पूरे विश्व में सबसे अधिक सड़क दुर्घटना वाले देश में भारत का भी स्थान है। दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक को सड़क पर चलने के नियम की सामान्य व विशेष जानकारी जरूरी है अन्यथा दुर्घटना की संभावना तीव्र हो सकती है। राष्ट्रीय सेवा योजना और सड़क सुरक्षा क्लब के स्वयं सेविकाओं ने समदी ग्राम में सड़क सुरक्षा रैली के माध्यम से महिलाओं और युवकों, और बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाये वाहन चालकों को जागरूक किया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी व सड़क सुरक्षा प्रभारी डॉ. राकेश कुमार यादव ने रैली का नेतृत्व किया तथा स्वयंसेविकाओं को नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर कंचन यादव, डॉ. जमालुद्दीन अहमद, डॉ. प्राणनाथ सिंह यादव, डॉ. प्रज्ञानंद प्रजापति, अनिल कुमार तिवारी तथा भारी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना और सड़क सुरक्षा क्लब सदस्य छात्रायें उपस्थिति रहीं।