Azamgarh news :पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अवैध विदेशी शराब बरामदगी में एक आरोपी गिरफ्तार दो आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अवैध विदेशी शराब बरामदगी में एक आरोपी गिरफ्तार दो आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया, क्षेत्र–2 सगड़ी, STF निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह एवं थाना कन्धरापुर के प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार मय पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 229 किमी पर एक संदिग्ध कंटेनर (संख्या MH04KF4377) को रोककर चेक किया गया।
जांच के दौरान वाहन में McDOWELL’S NO.1 ORIGINAL FOR SALE PUNJAB ONLY ब्रांड की कुल 537 पेटियां (लगभग 4781.8 लीटर अवैध विदेशी मदिरा) बरामद की गईं। बोतलों पर लगे QR कोड एवं स्टीकर फर्जी पाए गए। वाहन के इंजन नंबर में भी हेरफेर पाया गया, जिससे यह वाहन फर्जी कागजात पर प्रयुक्त होना प्रतीत हुआ।
पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगणः
01. भीमा राम पुत्र मगा राम निवासी सोमानी का धडीक, थाना ग्रामीण बाड़मेर, राजस्थान
02.योगेश कुमार पुत्र हरिराम निवासी कातरला, थाना धोरीमना, जनपद बाड़मेर, राजस्थान, उक्त दोनों अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि अन्य अभियुक्त वांछित चल रहे थे।