Azamgarh news:भरत मिलाप के साथ रामलीला का समापन हुआ

Ramlila concludes with Bharat Milap

लालगंज/आजमगढ़:देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में आदर्श युवा रामलीला समिति के द्वारा ऐतिहासिक भरत मिलाप के साथ रामलीला का समापन हुआ। मंच पर दीपक राय के द्वारा श्रीराम की आरती करके फूल चढ़ा के आशीर्वाद प्राप्त किए और कहा कि हम हमेशा आप लोगों की सेवा में तत्पर रहेंगे। संस्थापक गौरीश राय द्वारा दीपक राय का स्वागत किया गया।उसके बाद मंच शुरू हुआ। श्रीराम के आदेश पर विभीषण को लंका का राजा बनाया गया और फिर माता सीता को लेकर वापस अयोध्या आते है। भव्य भरत मिलाप होता है। जिसे देख जनता उत्साहित हो उठी फिर राम को अयोध्या का राजा बनाया गया।राजा बनते ही पूरा पंडाल जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। जिसमे राम आशीष तिवारी लक्ष्मण,कृष्णा शर्मा हनुमान,प्रिंस राय वशिष्ठ, मनीष राय सुमंत,विशाल यादव भरत,विशाल तिवारी शत्रुघ्न,रमन राय सुग्रीव, दिनकर राय जामुन,शिवा मौर्या मंत्री,नरेंद्र राय व्यास, विजय राय और मंच का संचालन अमित सिंह द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button