Azamgarh news:माटीकला पुरस्कार 2025: परंपरागत कारीगरों के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 25 अक्टूबर

आजमगढ़ मण्डल में माटीकला नवाचार और पारंपरिक कला को प्रोत्साहन देने हेतु उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

आजमगढ़ 18 अक्टूबर– परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ श्री दीपक मिश्रा ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के सौजन्य से माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत माटीकला पुरस्कार योजना विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माटीकला के नवाचार/पराम्परागत कला को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। माटीकला पुरस्कार हेतु परम्परागत माटीकला का कारीगर होना आवश्यक है। मण्डल स्तरीय पुरस्कार हेतु मण्डल का निवासी होना चाहिए अर्थात प्रतिभागी द्वारा मात्र एक मण्डल में, मात्र एक प्रदर्श/माडल प्रदर्शित कर प्रतिभाग किया जायेगा। प्रतिभागी की न्यूनतम आयु कार्यक्रम आयोजन तिथि को 18 वर्ष पूर्ण हो, इस सम्बन्ध में प्रतिभागी द्वारा आयु प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए जायेंगे। यदि किसी को पूर्व वर्षों में माटीकला बोर्ड द्वारा मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार प्राप्त हो चुका हो तो वह आगामी किसी भी वर्ष के लिए प्रतिभागी नहीं हो सकेगा। राशन कार्ड/कुटुम्ब रजिस्टर के अनुसार किसी परिवार के यदि किसी सदस्य को मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार एक बार प्राप्त हो चुका है तो पुनः 10 वर्ष के अन्तराल पर ही उस परिवार का कोई प्रतिभागी हो सकेगा। कार्यक्रम में प्रतिभागी स्वयं के खर्च पर सम्मिलित होंगे, बोर्ड द्वारा इसके लिए कोई व्यय वहन नहीं किया जायेगा। मण्डल स्तरीय पुरस्कार प्राप्ति हेतु प्रदर्शित किया जा रहा प्रदर्श/मॉडल तीन मास से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए एवं सम्बन्धित मॉडल प्रतिभागी द्वारा स्वयं बनाया गया है, इस आशय का प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप पर ग्रामीण क्षेत्र हेतु ग्राम प्रधान एवं नगरीय क्षेत्र हेतु सम्बन्धित पार्षद अथवा ग्रामीण तथा नगरीय दोनों क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित जिले के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी से प्राप्त कर प्रस्तुत करना होगा। इच्छुक लाभार्थी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सिधारी आजमगढ़ से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर अपना ऑनलाईन आवेदन उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के पोर्टल upmatikalaboard.in पर कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि-25 अक्टूबर 2025 है। अधिक जानकारी हेतु मो0नं0-8795654241, 9935753655 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button