Azamgarh news:नव नियुक्त उपजिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने कार्य भार संभाला
Newly appointed Sub-Divisional Magistrate Chandraprakash Singh took charge.
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद उपजिलाधिकारी के पद पर चंद्रप्रकाश सिंह कार्यभार ग्रहण किए।इसके पहले चंद्रप्रकाश सिंह ढाई महीने सगड़ी तहसील में न्यायिक के पद पर सेवा दे चुके है।2024 बैच के पी सी एस अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह मूल रूप से फतेह पुर इलाहाबाद के रहने वाले हैं।उन्होंने कहा कि हम लंबित मुकदमों के फाइलों का जल्द से जल्द निपटारा करेंगे।किसी के साथ भेदभाव नहीं करेगें।क्योंकि कितने गरीब मजरूम दूर दूर से आकर परेशान रहते हैं उनके मुकदमों का निपटारा नही हो पाता है। नवागत उपजिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हम शासन के मानसानुसार जिलाधिकारी के निर्देशानुसार राजस्व वादों का त्वरित निस्तारण ( पुराने मुकदमों की फाइलों का )त्वरित निपटारा कानूनबद्ध सुदृढ़ तरीके से करने का प्रयास करेंगे।सरकार द्वारा गरीबों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।उन्होंने तहसील क्षेत्र के लोगों से आह्वान किए कि आप लोगों का कोई भी कार्य हो आप लोग मुझसे मिलिए आप लोगों का कार्य निष्पक्ष रूप से किया जायेगा।किसी भी व्यक्ति के साथ भेद भाव नही किया जायेगा सभी के साथ समान जीवी व्यवहार किया जायेगा।बार एसोसिएशन और लेखपालों के संग बैठक करके सामंजस्य पूर्वक उनके विचारों को सुनकर मित्रवत व्यवहार करेंगे।