Azamgarh news:पूरे नगर पंचायत निजामाबाद में डेंगू का कहर स्वास्थ्य विभाग फ्लॉप
Dengue wreaks havoc in entire Nizamabad Nagar Panchayat, health department fails
निजामाबाद/आजमगढ़।डेंगू ने पूरे नगर पंचायत निजामाबाद को अपने चपेट में ले लिया है।निजामाबाद के हर वार्डो की यह दशा हो गई है कि हर वार्ड के हर घर से लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं।बहुत विकट स्थिति निजामाबाद की हो गई है।निजामाबाद स्थित हर अस्पताल मरीजों से भरे हुए है।मरीजों की तबियत ज्यादा खराब होने पर लोग जिले के बड़े अस्पतालों में जाकर भर्ती हो रहे है कई दिन भर्ती होने के बाद तब लोग अस्पताल से वापस आ रहे है।लोगों को बुखार,खासी,सर्दी गले में दिक्कत हो रही है उसके बाद प्लेटेड डाउन हो जा रहा जिससे लोग कमजोरी महसूस कर रहे है उससे उबरने में लोगों को कई महीने लग जा रहा है। कस्बे का कोई घर ऐसा नहीं बचा है जिसके घर का कोई सदस्य डेंगू से प्रभावित नहीं हो।कस्बे की स्थिति यह हो गई है जिसको देखिए उसके हाथों में वीगो न लगा हो।सभी लोगों के हाथ में विगो लगा है।स्वास्थ्य टीमें कई बार कस्बे में कैंप भी लगाई मगर कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। नगर पंचायत द्वारा सफाई भी की जा रही है मगर केवल औपचारिता ही पूरी की जा रही है जो सफाई होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही है।पूरा कस्बा कई महीनों से डेंगू से प्रभावित है।