Azamgarh news:जिलाधिकारी ने दी जनपदवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

आपसी सद्भाव, प्रेम और भाईचारे की भावना के साथ मनाएं दीपावली का त्यौहार-जिलाधिकारी

आजमगढ़ 18 अक्टूबर 2025- दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने जनपद वासियों को दीपावली के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। दीपावली की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी ने अपने बधाई संदेश में जनपद वासियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि दीपावली का त्योहार रोशनी का प्रतीक ही नहीं है, बल्कि आपसी सद्भाव, प्रेम एवं भाईचारे की भावना को मजबूत करने वाला त्योहार है।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपदवासी अपने परिजनों के साथ हंसी-खुशी एवं हर्षोल्लास के साथ दीपावली के पावन पर्व को मनाएं। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व एक-दूसरे के प्रति स्नेह और सहयोग की भावना को बढ़ाने का त्योहार है। इस अवसर पर हम सभी अपने परिवार और सहयोगियों के साथ मिलकर खुशियाँ बांटें। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया है किया कि बच्चों को पटाखों से दूर रखें, अथवा अपनी निगरानी में पटाखों को छुड़वायें, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह की सूचना पर घबराए नहीं तथा तत्काल जिला प्रशासन के कण्ट्रोल रूम नम्बर 9454417172 पर अवगत कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button