Deoria news, कुल्हाड़ी वह चाकू दिखाकर भय उत्पन्न करने वाला गिरोह सक्रिय
कुल्हाड़ी व चाकू दिखाकर भय उत्पन्न करने वाला गीरोह सक्रिय ।
देवरिया।
राम जानकी मार्ग पर काफी दिनों से दो युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुल्हाड़ी और चाकू दिखाकर कर लोगों के अंदर भय पैदा कर रहे हैं बताया जा रहा है कि अब तक दर्जनों लोगों का मोबाइल और गाड़ी छीनकर बेंच दिए हैं।
बताया जा रहा है यह युवक काफी दिनों से राम जानकी मार्ग पर दिन या रात कुल्हाड़ी व चाकू दिखाकर लोगों के अंदर भय पैदा कर गाड़ी और मोबाइल छीन लेते हैं शनिवार की शाम लगभग 8:00 बजे पैना निवासी भोला यादव के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर भाग निकले जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में , परिजनों एक निजी अस्पताल में उपचार कराया
संबंध में पूछे जाने प्रभारी दिनेश मौर्य ने बताया दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।