आजमगढ़ सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल, चालक फरार

Azamgarh road accident: Bike rider injured in collision with truck, driver absconding

आजमगढ़। लखनऊ मार्ग पर किलोमीटर संख्या 193.9 पर रविवार को एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ से लखनऊ की ओर जा रहा ट्रक (HR47G7552) गलत दिशा में आ रहा था। इसी दौरान किलोमीटर संख्या 161 दोस्तपुर से आजमगढ़ की ओर जा रही मोटरसाइकिल (UP44AH8347) से ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई।हादसे में मोटरसाइकिल चालक सुरेश यादव (45 वर्ष) पुत्र श्री इंद्रजीत यादव, निवासी ग्राम अरघा, थाना मोतिगरपुर, जनपद सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ईगल एंबुलेंस की मदद से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अहरौला भेजा गया। घायल का मोबाइल नंबर 9736048572 और उनके संपर्क सूत्र सहातन यादव (8707051227) हैं।हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसकी कोई पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

मौके पर पहुंची टीमें:

ईगल एम्बुलेंस – 11:30 बजे

PNC एम्बुलेंस – 11:32 बजे

UPEIDA गश्ती दल वाहन संख्या 12 – 11:35 बजे

PNC सेफ्टी टीम – 11:40 बजे

एसओ पवई – 12:00 बजे

ट्रक को थाना प्रभारी पवई की सुपुर्दगी में अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया है, जबकि मोटरसाइकिल को टोल प्लाजा 203, फुलवरिया रामगढ़ पर सुरक्षित खड़ा किया गया है। घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे उपचार स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button