Azamgarh news:दीपावली की रौनक से चमके स्थानीय बाजार, पुलिस प्रशासन रहा सतर्क

Local markets lit up with the splendor of Diwali, police administration remained vigilant.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत दीपों का पर्व दीपावल से पूरे क्षेत्र में रौनक छा गई है। सोमवार को जैगहां बाजार, पटवध सरैया, श्रीनगर (सियरहां) तथा आजमपुर बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। दुकानों पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों, पटाखों, माला-फूलों और मिठाइयों की जमकर खरीदारी होती रही। चारों ओर सजावट और रोशनी से बाजार जगमगा उठे, जिससे त्योहार का उल्लास स्पष्ट झलक रहा था। वहीं, त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए बिलरियागंज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे स्वयं क्षेत्र में सक्रिय नजर आए। उन्होंने कहा कि “बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री किसी भी स्थिति में नहीं की जाएगी।” उन्होंने दुकानदारों से सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की और लोगों से सावधानी बरतने का संदेश दिया। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे अपने पुलिस दल के साथ लगातार पूरे क्षेत्र में गश्त (चक्रमण) करते रहे ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना से बचा जा सके।स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सक्रियता और सतर्कता की सराहना करते हुए शांतिपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण दीपावली की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button