Deoria news:गए चाचा भतीजे की हुई पिटाई
आपसी मार पिट मे बीच बचाव करने गए चाचा भतीजे की पिटाई ।
देवरिया।
बरहज नगर के चौराहा से पूर्व दो लोग पुरानी रंजिश को लेकर बात विवाद कर रहे थे जिस पर एक व्यक्ति का दूसरा पक्ष पिटाई करने लगा वह व्यक्ति भाग कर पास की दुकान में चला गया वहां पर भी दबंगों ने व्यक्ति को मारना पीटना शुरू किया व्यक्ति को पीटना देख चाचा भतीजा बीच बचाव करने गए जिसमें चाचा भतीजा को भी मनबढो ने जमकर पिटा
थाना क्षेत्र के मेन चौराहे से 100 मीटर पुर्व तरफ एक किराना स्टोर की दुकान के सामने कुछ लोग पुरानी बात को लेकर कहा सुनी कर रहे थे कहा सुनी के बाद मारपीट होने लगी जिस पर एक व्यक्ति अपने को पिटता देख अपने बचाव के लिए भागकर पास स्थित दुकान में चला गया। दुसरे पक्ष के लोगों ने दौड़कर कर दुकान में घुस कर मारने लगें अपने दुकान में युवक को पिटता देख चाचा व भतीजा बीच बचाव करने गए जिसमें मनबढो ने चाचा और भतीजे की जम कर पिटाई कर दिया। विजय विश्वकर्मा पुत्र राजन विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। विजय की तहरीर पर पुलिस ने मन्टू पुत्र मुन्ना, मुन्ना पुत्र तैयफ,सदाम पुत्र तैयफ,अवीव पुत्र सदीब तैयफ व दश अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।