Deoria news:स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा गया दास की मनाई गई जयंती
बाबा गया दास की मनाई गई जयंती।
देवरिया।
स्थानीय नगर में बाबा गया दास टेक्निकल इंटर कॉलेज की स्थापना करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संत बाबा गया दास जी महाराज की जयंती मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आश्रम पीठाधीश्वरआजनेय दासजी महाराज रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा बाबा गया दास के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया विद्यालय के प्रबंधक सुशील यादव ने बाबा गया दास पर अपने विचार व्यक्त किया विद्यालय के प्रधानाचार्य उपेंद्रनाथ मिश्रा ने कहा कि बाबा गया दास संत थे। उन्होंने अपना जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया था, बाबा राघव राज जैसे संत की सानिध्य में रहकर देश और समाज की सेवा के लिए निरंतर तत्पर्य रहे। कार्यक्रम में हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंधक सुशील यादव, रमेश तिवारी ,अनिल निषाद, खड़क बहादुर यादव, संतोष कुमार, अवधेश मालवीय, रविंद्र रावत, प्रदीप जायसवाल, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र प्रसाद, भगवान यादव, आशुतोष शुक्ला, सुखदेव यादव, अरविंद त्रिपाठी महंत यादव, सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।