Deoria news: 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म केआरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
देवरिया।
जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के चौराहे पर एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है इस मकान में ही किराए पर खुखुदू थाना क्षेत्र के दूसरे गांव का भी व्यक्ति, रहता है बोलो एक ही स्थान पर काम करते मंगलवार की देर रात पड़ोसी ने 6 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया बुधवार की सुबह बच्ची ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने तुरंत कुंडू पुलिस को सूचित किया पुलिस मौके पर पहुंचकर मनबड आरोपी रामबाबू यादव को गिरफ्तार कर लिया पिडिता के पिता के तहरीर पर दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट , अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया बच्ची को उपचार एवं मेडिकल परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की घटना के बारे में छानबीन शुरू कर दी गई है सभी आवश्यक साक्षी जुटाए जा रहे हैं और आरोपी से पूछताछ जारी है।