Deoria news:जीप बाइक में आमने-सामने टक्कर बाइक सवार हुआ घायल
जीप बाइक में आमने-सामने टक्कर बाइक सवार हुआ घायल ।
देवरिया।
बरहज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलडाड़ देवरिया मार्ग स्थित बारा दीक्षित के निकट सरकारी ट्यूबवेल के पास सड़क पर सुबह जीप एवं बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गया ।जिसमें , बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उपचार के लिएसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।
बुधवार की अपराह्न भलुअनी थाना क्षेत्र के बभनी दुबे गांव निवासी राकेश दुबे पुत्र ओमप्रकाश दुबे अपने बाइक से कपरवार से आ रहे थे अभी वह बारा दीक्षित सरकारी ट्यूबवेल के पास ही पहुंचे थे कि देवरिया के तरफ से आ रही जिप अनियंत्रित हो गई और मोटर सायकिल से भिड़ गई जिससे मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गए ।