Azamgarh news :हत्या के प्रयास में आरोपी रजनीकान्त को नहर पुलिया नसीरपुर के पास से किया गिरफ्तार
हत्या के प्रयास में आरोपी रजनीकान्त को नहर पुलिया नसीरपुर के पास से किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
बिलरियागंज थाना अंतर्गत ग्राम ककरही दुलार निवासी चक्रवान चन्द्र भास्कर पुत्र सत्यराम द्वारा थाना बिलरियागंज पर तहरीर दी गयी कि रात्रि लगभग 08 बजे पटाखा फोड़ने के विवाद को लेकर गाँव के ही रजनीकान्त पुत्र नेबूलाल, अरुण कुमार पुत्र बेचई, पवन पुत्र त्रिवेणी एवं नेबूलाल पुत्र बदरी ने एक राय होकर वादी व उसके भाई अखिलेश कुमार भास्कर को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी।
इस संबंध में थाना बिलरियागंज पर मु0अ0सं0 359/2025 धारा 352/115(2)/351(3)/109 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
विवेचना के दौरान वांछित अभियुक्त रजनीकान्त पुत्र नेबूलाल निवासी ग्राम ककरही दुलार थाना बिलरियागंज, उम्र लगभग 21 वर्ष को व0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार मय हमराह टीम द्वारा दिनांक 22.10.2025 को समय 09.45 बजे नहर पुलिया नसीरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।