वाराणसी: खड़ी ट्रक में बाइक भिड़ी हादसे में दो की मौत,एक गंभीर,काशी से जारहे थे मिर्जापुर
Varanasi: Two killed, one seriously injured in bike collision with parked truck; were on their way from Kashi to Mirzapur

वाराणसी : वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-19 पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की शिनाख्त शिवम गुप्ता (22) और टीपू खान (24) के रूप में हुई है। घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है।पुलिस के अनुसार, तीनों युवक मिर्जापुर से वाराणसी घूमने आए थे और वापस लौट रहे थे। रूपापुर के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौत तुरंत हो गई।मिर्जामुराद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा और मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में ले लिए। हादसे के कारण नेशनल हाईवे-19 पर कुछ समय के लिए जाम लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर सामान्य किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



