Deoria news, तीन दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन करायल शुक्ला देवरिया में
तीन दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन करायल शुक्ल में।
देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम करायल, शुक्ल में तीन दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है इस आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक अंगद प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि 30 31 और 1 नवंबर को कथा का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है जिसमें विद्याभूषण जी महाराज छपरा, हरि ओम शरण जी
मऊ, विनय मिश्रा आश्रम बरहज देवरिया,उमेश जी महाराज बरेली, अरविंद मिश्र बलिया, गणेश मिश्र, बरहज की स्वीकृति प्राप्त हो गई है कार्यक्रम का उद्घाटन / एवं अध्यक्षता आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आजनेयदास जी महाराज द्वारा किया जाएगा।


