Azamgarh news :कंधरापुर थाने में स्थित 69 वृक्षों की नीलामी दिनांक 30.10.2025 को होगी
कंधरापुर थाने में स्थित 69 वृक्षों की नीलामी दिनांक 30.10.2025 को होगी

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि थाना कंधरापुर परिसर में आवासीय भवन, प्रशासनिक भवन एवं सीसीटीएनएस कक्ष का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उक्त निर्माण कार्य में बाधक कुल 69 वृक्षों (यूक्लिप्टस, शीशम, अर्जुन, सिरस, बेल एवं नीम) के कटान हेतु रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की गई थी।
उक्त के अनुपालन में श्रीमान उपजिलाधिकारी सदर महोदय द्वारा नीलामी की तिथि 30 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। नीलामी की कार्यवाही श्रीमान नायब तहसीलदार बिलरियागंज की उपस्थिति में थाना कंधरापुर परिसर में प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी।
इच्छुक व्यक्तियों से अनुरोध है कि निर्धारित तिथि व समय पर नीलामी में प्रतिभाग करें।



