Jaunpur news:अमरावती चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष की भाती ईश वर्ष भी किया गया है आयोजन
Like every year, this year too, the event was organised by Amravati Charitable Trust.

ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर
जौनपुर!थाना सरायख्वाजा क्षेत्र मेहरवाँ गांव में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजन का आयोजन किया गया है समस्त ग्राम वासियों से अपील है कि निम्नलिखित कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं .कार्यक्रम अस्थल मसानी देवी धाम पर दिनांक 27/10/2025 को दोपहर 4:00 बजे से 28/10/2025 की सुबह 7:00 बजे तक मनाया जाएगा। आप सभी भक्तजन दोनों दिन सादर आमंत्रित है। छठ मैया की कृपा सदा आपके और आपके परिवार पर बनी रहे्, अमरावती चैरिटेबल ट्रस्ट ईश्वर ऐसी कामना करता है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी ट्रस्ट के संस्थापक रविंद्र सिंह ने दी



