Azamgarh news:छठ महापर्व हेतु सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन एडवाइजरी
Security and crowd management advisory for Chhath Mahaparva

आजमगढ़ 25 अक्टूबर– अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गम्भीर सिंह ने बताया है कि आगामी छठ महापर्व के अवसर पर जनसुरक्षा, श्रद्धालुओं की सुविधा एवं दुर्घटनारहित आयोजन सुनिश्चित करने हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आजमगढ़ द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं।उन्होने बताया है कि डूबने से बचाव हेतु केवल निर्धारित एवं सुरक्षित घाटों पर ही पूजा करें। घाटों पर उतरते समय फिसलन व पानी की गहराई का ध्यान रखें। अपने परिवार, बच्चों एवं बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें। पुलिस, गोताखोर, स्वयंसेवक दल व प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 या स्थानीय नियंत्रण कक्ष 1077 को सूचित करें। इसके साथ ही उन्होने कहा है कि नशे की हालत या थकान में पानी में न उतरें। अंधेरे या अनधिकृत घाटों पर पूजा न करें। धक्का-मुक्की, सेल्फी या शोरगुल से बचें। तेज़ बहाव या गहरी जगहों पर न जाएँ।भीड़ प्रबंधन हेतु घाटों पर प्रवेश एवं निकास मार्ग अलग-अलग रखें। पुलिस, होमगार्ड एवं स्वयंसेवक दल द्वारा निरंतर निगरानी की जाए। घाटों पर पर्याप्त प्रकाश, बैरिकेडिंग एवं रस्सी की व्यवस्था रहे। एम्बुलेंस, चिकित्सा दल व फायर सर्विस तत्पर रहें। लाउडस्पीकर से जनसंदेश व दिशा-निर्देश लगातार प्रसारित किए जाएँ। इसके साथ ही एक समय में अत्यधिक भीड़ को घाट पर एकत्र न होने दें। आतिशबाज़ी, अस्थायी स्टॉल या बाधा उत्पन्न करने वाले आयोजन की अनुमति न दें।“सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी है कृ सुरक्षित छठ, सुखद छठ।”



