Jabalpur news:भूमि समाधि सत्याग्रह में सिहोरा जिला की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी
Demonstration continues in Bhoomi Samadhi Satyagraha demanding Sihora district

जबलपुर से 45 किलोमीटर दूर
सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर आज क्षेत्रवासियों का आंदोलन उग्र रूप लेता जा रहा है। लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के नेतृत्व में भूमि समाधि सत्याग्रह जारी है। इस अनोखे आंदोलन में प्रदर्शनकारी अपने शरीर को गर्दन तक मिट्टी में गाड़कर सिहोरा को जिला घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
आंदोलन समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उनका यह संघर्ष पूरी तरह से लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण है। समिति का कहना है कि सिहोरा जिला बनने तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
कल प्रशासन ने भरे थे गड्ढे, अब नया स्थान तय
जानकारी के अनुसार, सत्याग्रह के लिए पूर्व में तैयार किए गए गड्ढों को प्रशासन ने भरवा दिया था, जिससे आंदोलन पर संकट के बादल मंडरा गए थे। हालांकि समिति ने तुरंत नया स्थान तय कर लिया और घोषणा की कि आंदोलन किसी भी हालत में रद्द नहीं होगा।
नेताओं ने किया जनसमर्थन का आह्वान
समिति के सदस्य — विकास दुबे, अनिल जैन, कृष्ण कुमार कुररिया, मानस तिवारी, रामजी शुक्ला, संतोष पांडे, संतोष वर्मा, संजय पाठक, आशीष भार्गव, नीतीश खरया, जितेंद्र श्रीवास, राजेश कुररिया और सुशील जैन — ने सभी सिहोरा वासियों से बाहयनाला सिहोरा के समीप पहुंचकर आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह आंदोलन सिहोरा के सम्मान और पहचान की लड़ाई है, और जब तक सिहोरा को जिला नहीं बनाया जाता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
बाइट विकास दुबे टोपी लगाए हैं
बाइट अनिल जैन
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



