Azamgarh news:भदुली घाट स्थित शिव-पार्वती मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा और गोपाष्टमी महोत्सव का शुभारंभ
Shrimad Bhagwat Katha and Gopashtami Festival inaugurated at Shiv-Parvati Temple located at Bhaduli Ghat

आजमगढ़। नगर के भदुली घाट पर स्थित श्री शिव जी पार्वती जी मंदिर, गौशाला बाबा नरसिंह दास कुटी परिसर में श्रीमद् भागवत महापुराण का शुभारंभ बड़े ही भक्तिमय वातावरण में हो गया है। यह भव्य कथा कार्यक्रम 22 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 29 अक्टूबर तक चलेगा।आयोजक योग साधक श्री मौनी जी महाराज ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य समाज में धर्म, भक्ति और गौसेवा के महत्व को जागरूकता के साथ प्रसारित करना है। कथा के दौरान प्रतिदिन सुबह-संध्या हरि कीर्तन, भजन-संकीर्तन और सत्संग एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर आध्यात्मिक लाभ उठा रहे हैं।कार्यक्रम का समापन 29 अक्टूबर (गोपाष्टमी) के दिन बड़े ही विधिविधान के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर गो-पाठ, गो श्रृंगार,गो आरती, हवन-पूजन के साथ मंदिर परिसर में वृहद भंडारे का आयोजन भी किया गया है। आयोजक समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पूजन-अर्चन और प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है।गोपाष्टमी के इस पावन अवसर पर बाबा नरसिंह दास कुटी परिसर भक्तिमय माहौल में रंगने को तैयार है। आयोजन समिति ने बताया कि कथा पंडाल एवं गौशाला क्षेत्र को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद और शांति का अनुभव हो



