Azamgarh news:छठ पूजा के दिन दर्दनाक हादसा,पोखरी में डूबने से युवक की मौत

Azamgarh: Tragic accident on the day of Chhath Puja, young man dies after drowning in a pond.

आजमगढ़। छठ पूजा के अवसर पर अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। पौहारी की सरैया स्थित एक पोखरी में नहाते समय 18 वर्षीय युवक शुभम सिंह की डूबकर मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी शुभम सिंह (18) अपने परिजनों के साथ बाबा पौहारी जी के स्थल पर कड़ाही चढ़ाने गया था। सुबह लगभग 10 बजे जब परिवार के सदस्य पूजा-पाठ में व्यस्त थे, तभी शुभम स्नान करने के लिए पोखरी में उतर गया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते शुभम डूब गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button