Azamgarh news :अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थाना महराजगंज का आकस्मिक निरीक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थाना महराजगंज का आकस्मिक निरीक्षण

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा थाना महराजगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की समुचित व्यवस्था, अभिलेखों के संधारण एवं पुलिस कर्मियों के अनुशासन की स्थिति का जायजा लिया गया।
थाना परिसर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण की स्थिति की जांच की गई।
कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों, आगन्तुक रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया।
थाने के कम्प्यूटर रूम, हवालात, बैरक एवं शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, वर्दी व अनुशासन की जांच की गई।
अभिलेखों के सही संधारण एवं समय से प्रविष्टि सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए।
थाने में आने वाले फरियादियों के साथ व्यवहार में सुधार एवं जनसुनवाई को प्राथमिकता देने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा थाना प्रभारी को थाना परिसर की समुचित देखभाल, अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।



