Mau News :मऊ में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सय्यद नासिर हुसैन का कांग्रेसजनों ने किया भव्य स्वागत ।
मऊ। घोसी। मऊ की धरती पर सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉ. सय्यद नासिर हुसैन का कांग्रेसजनों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उत्साह और जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों के साथ नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया।
मऊ जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि “डॉ. सय्यद नासिर हुसैन के आगमन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। पार्टी का हर कार्यकर्ता जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों और विचारों को लेकर मजबूती से काम करेगा।”
आगे कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के मार्गदर्शन में संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत किया जाएगा ताकि आने वाले चुनावों में पार्टी को उल्लेखनीय सफलता मिल सके।
इस दौरान अंबेडकर नगर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, सोशल मीडिया अध्यक्ष फहद कादिर, प्रदेश महासचिव सईदुर रहमान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता असद नोमानी एडवोकेट सतीश कुमार पाण्डेय प्रिंट मीडिया प्रभारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।



