Azamgarh news:छठ पर्व ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत
Dial 112 head constable dies in the line of duty in Azamgarh, police department mourns

आज़मगढ़। छठ पूजा के दौरान ड्यूटी पर तैनात डायल 112 के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव (48) की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। उनकी असामयिक मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव चंदौली जिले के देबुआपुर, थाना धानापुर के निवासी थे और वर्तमान में थाना अतरौलिया में डायल 112 पर तैनात थे। जानकारी के अनुसार, उनकी ड्यूटी छठ पर्व के अवसर पर थाना अतरौलिया क्षेत्र के कड़सरा में शाम 3 बजे से लगी थी। ड्यूटी समाप्त कर वे अपने हमराही सिपाही के साथ थाने लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।हमराही सिपाही ने तत्काल उन्हें संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव 1997 बैच के सिपाही थे। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल शव थाने पर रखा गया है, जिसे परिजनों के आने के बाद सुपुर्द किया जाएगा।



