Deoria news, छठ पूजा पर हजारों श्रद्धालुओं ने उदयमान सूर्य को दिया जल बरसात पर आस्था पड़ी भारी

छठ पूजा: हजारों श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य,
बरसात पर आस्था पड़ी भारी।
देवरिया।
बरहज: भोर से ही बरहज सरयू नदी के थाना घाट,राम जानकी घाट, कपरवार, पैना देऊवारी,सतरांव, गहिला, भलुअनी एवं ग्रामीण अंचल के सरोवरों का नजारा बदल चुका था हर तरफ छठी मईया की गीत की गुंज सुनाई दे रहा था। वही कतर में खड़े होकर भगवान सूर्य की प्रतीक्षा में नजरे पूरब की तरफ निहार रही थी।
उपासना का पर्व डाला छठ के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए मंगल वार की भोर में शहर के घाटों के साथ सरोवरों पर आस्थावान उमड़े। संतान की प्राप्ति और उनकी सुख-समृद्धि की कामना के साथ व्रती महिलाओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही महापर्व डाला छठ का अनुष्ठान पूरा हुआ।सरोवरों का नजारा पूरी तरह से बदल चुका था। कहीं छठी मइया का विदाई गीत हमनी के छोड़ के नगरिया नू हो, कहवां जइबू ए माई, कईसे करी हम विदाई…विछोह का भाव जगा रही थी तो वहीं भगवान सूर्य की प्रतीक्षा में कातर नजरें पूरब की ओर निहार रही थीं। चार बजने के बाद तो घाट की ओर जाने वाली गलियों में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। ढोल नगाड़े, बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हुए भक्त सरयू तट पर पहुंचे। महिलाओं के पुरुष सदस्य प्रसाद की टोकरी सिर पर रखकर तो महिलाएं दंडवत करते हुए पहुंच रही थीं। गन्ने का मंडप बनाकर और अखंड दीप के साथ पूजन आरंभ हो गया।
पांच बजने के बाद भी घाटों पर हल्की बारिश और ठंडी हवा की चादर तनी हुई थी। श्रद्धालुओं की नजरें भगवान भास्कर के आगमन की प्रतीक्षा में बार-बार पूरब की तरफ ही उठ रही थीं। महिलाएं पूजा करने के बाद अपने-अपने सूप लेकर पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य का इंतजार करने लगीं।
छठ के अनुष्ठान, पूजन आरंभ हो गए। महिलाओं ने दूध से उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। गन्ने के मंडप के बीच दीपक जलाकर पूजा अर्चना करने वाली व्रती महिलाओं के परिवार वालों ने बारी-बारी से अर्घ्य दिया। पूरा बरहज नगर से घाट तक, जगमगाता हुआ रोशनी से शराबोर रहा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप एसडीम विपिन कुमार द्विवेदी सीओ राजेश चतुर्वेदी थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य, उप निरीक्षक गोपाल राजभर सहित पुरुष /महिला पुलिस, विभिन्न मार्गो से लेकर सरयू तट, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहे, वही श्रद्धालुओं के लिए, स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर प्रभारी बरहज, अजय पाल पूरी तन्मयता से आमजन मानस की सेवा में लग रहे। श्रद्धालुओं द्वारा व्यवस्था को लेकर धन्यवाद व्यापित करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की‌।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button