Deoria news, अज्ञात दो पहिया वाहन की ठोकर से बालक घायल
अज्ञात दो पहिया वाहन की ठोकर से बालक घायल ।
देवरिया।
बरहज नगर में एक बालक छठ पूजा के बाद अपने घर जा रहा था, वह मोहन सेतु के निकट ही पहुंचा था की अज्ञात वाहन ने होकर मार दिया जिससे वह घायल हो गया घायल अवस्था में परिवार के लोगों, द्वारा उपचार के लिए पहुंचा जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार का महर्षि देवराहा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।
थाना जयनगर निवासी निखिलेश राजभर 5 पुत्र बाबूलाल राजभर छठ घाट से अपने घर जाते समय अज्ञात बाइक की ठोकर घायल हो गया।


